Tuesday 27 February 2018

बहुचर्चित अंकित मर्डर केस के आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा एक लाख रूपये का ईनाम


फरीदाबाद 27 फरवरी ।  पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने बहुत चर्चित अंकित मर्डर केस के नाम पता नामालूम आरोपियों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है।

आप को बताते चले कि दिनांक 08.06.2016 को समय करीब 8ः15 पी.एम पर मृतक अंकित अमर अपने घर के गेट पर अपनी गाड़ी से नीचे उतर रहा था, तभी तीन नाम पता नामालूम मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसपर दिनांक 09.06.16 को मुकदमा नं0 327 धारा 302,34 आई.पी.सी एवं 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद में दर्ज किया गया था

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस अभियोग के अनुसंधान की जिम्मेवारी डी.सी.पी क्राईम श्री सुखबीर ंिसह के नेत्रत्व में अपराध शाखा को सोंपी गई थी। दौराने अनुसंधान नाम पता नामालूम तीन मोटरसाइकिल सवार आरोपीगण की पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। परंतु अभी तक मोटरसाइकिल सवार आरोपीगण बारे कोई सुराग नहीं चल सका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार तीन आरोपियों के बारे में सूचना/सुराग देगा अथवा पकडवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उसको श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो की तरफ से 1,00,000/-रू0 का इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता अतंत गोपनीय रखा जाएगा।

कोई भी व्यक्ति आरोपियों की सूचना डी.सी.पी क्राईम श्री सुखबीर सिंह के मोबाईल नं0 9582200106 व ए.सी.पी क्राईम श्री राजेश चेची के मोबाईन नं0 9582200116 पर दे सकता है।
Share This News

0 comments: