Thursday 22 February 2018

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया


फरीदाबाद  22 फरवरी, :भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में हरियाणा रणजी एव इंडिया ए टीम कोच विजय यादव ,भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ,कोच जे पी भी उपस्थित थे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20.2   ओवर में 10 विकेट पर 61 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  निखिल दिवाकर ने 31 रन ,अनुभव कुमार ने 7 रन ,शरवान यादव ने 6 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव दास ने 3 विकेट , कप्तान जितेंदर पाल ने 5.2 ओवर में  10 रन देकर 5 विकेट ली    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  35.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 80 रन ,ध्रुव दास ने 25 रन , अंकित रेधू ने 16 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट  ने 10 ओवर  में 28  रन देकर 5 विकेट ली ,अनुभव कुमार ने 3 विकेट ,शरवान और नकुल पॉल ने 1 -1 विकेट ली ।

  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 93 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने 25.2 ओवर 10 विकेट पर 123 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सिंह ने 35 रन ,राजू रंजन ने 18 रन ,प्रशांत वशिस्ठ ने 13 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए  अंकित रेधू ने 13 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट ली , कप्तान जितेंदर पाल ने 12.2 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट ली । 

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 30 रन का लक्ष्य दिया    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने  5.5  ओवर मैं 4 विकेट पर 31 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 11 गेदों पर 17 नाबाद रन बनाए ओजस झाम्ब ने 10 रन ,अर्जुन देव 4 नाबाद रन बनाए और कौशिक क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट ली  

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने यह मैच 6 विकेट से जीता 

काव्य  इंडस्ट्रीज इलेवन  के खिलाडी कप्तान जितेंदर पाल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: