Friday 16 February 2018

तस्करी के लिए ले जाई जा रही 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद - वेद प्रकाश ,एसएचओ


फरीदाबाद 16 फरवरी।  एनआईटी फरीदाबाद की सारन थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक केंटर में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की । पुलिस ने केंटर समेत चालक को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । यह शराब गुरुग्राम की तरफ से बल्लभगढ़ के सेक्टर 58 में पहुचाई जानी थी । तस्करों ने केंटर में पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए एक सीक्रेट पार्टीशन बना रखा था लेकिन आखिरकार पुलिस ने गहन जांच के बाद शराब को अपने कब्जे में ले लिया । 

सारन थाने में खड़ा दिखाई दे रहा यह वही केंटर है जिसमे सीक्रेट पार्टिशियन करके तस्करी की शराब ले जाई जा रही थी । थाने के एसएचओ वेद प्रकाश ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि केंटर में तस्करी की शराब भारी मात्रा में ले जाई जा रही है । इस पर उन्होंने नाका लगाकर केंटर को रुकवाया ओर जब तलाशी ली गयी तो केंटर में बने सीक्रेट पार्टिशियन से 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई । उन्होंने बताया कि राजस्थान के रहने वाले ड्राइवर दिनेश को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे नही मालूम कि केंटर में शराब थी बल्कि उसे यह कहा गया था कि केंटर को बल्लभगढ़ के सेक्टर 58 पहुचाना है।एसएचओ ने कहा कि जायदातर शराब की तस्करी गुरुग्राम की तरफ से की जा रही है जिसे बल्लभगढ़ के रास्ते पलवल ओर यूपी में पहुचाया जाता है । फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि केंटर का मालिक कौन है ? 

 वेद प्रकाश - एसएचओ - सारन थाना
Share This News

0 comments: