Friday, 26 January 2018

सेक्टर 12 में बड़ी धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस :


फरीदाबाद 26 जनवरी । फरीदाबाद में कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस - विधायक एवम मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चंद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण  ज्ञानचंद गुप्ता - विधायक मुख्य सचेतक - हरियाणा सरकार  69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 के खेल परिसर में पहुचे विधायक एवम मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता । ज्ञानचंद गुप्ता ने  ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।  इस अवसर पर उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को 69 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ओर स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया। आज कड़ाके की ठंड के बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्र - छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था. छात्र छात्राओं ने विभिन्न संस्कृति के रंगारंग कार्यकम पेश करके दर्शको का मन मोह लिया । इस मौके पर विभिन्न संदेश देने वाली सुंदर झांकियां भी निकाली गई ।  करीब ढाई घंटे चले इस कार्यक्रम में दर्शको समेत सभी ने गणतंत्र दिवस को देखा और धूम धाम से मनाया । 

Share This News

0 comments: