Friday 22 December 2017

जिला महेंद्रगढ़ है शिक्षा का मिनि हब, यहां के युवा कर रहे हैं नित नई उपलब्धियां हासिल-रामबिलास शर्मा


महेंद्रगढ़, 22 दिसंबर I  शिक्षा के मिनि हब के तौर पर विख्यात जिला महेंद्रगढ़ के युवा शिक्षा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है तथा नित नए मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। इसी क्रम में नांगल मोहनपुर निवासी मास्टर चीफ नेवी ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र गौरव शर्मा ने मात्र 22 वर्ष की आयु में ही आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पाकर अपने गांव, जिला महेंद्रगढ़ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह बात शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने वीरवार देर सांय नांगल मोहनपुर पहुंच कर लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा को बधाई देते हुए कही।

प्रो. रामबिलास शर्मा ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के सर्वागींण विकास की सबसे बड़ी कड़ी होती है। पारिवारिक संस्कार एवं शिक्षा हर व्यक्ति को बुलंदियों तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मौजूदा बीजेपी प्रदेश सरकार ने पिछले 3 वर्षों के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेकर प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने की ओर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग सेन्टर हैं जिसके कारण यह जिला शिक्षा का मिनि हब बना है तथा यहां के युवा सुसंस्कारित एवं रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करके अपना भविष्य उज्जवल बनाने के साथ-साथ राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भोजावास मंडलाध्यक्ष सुबेदार मुनिलाल शर्मा, मार्केट कमेटी महेंद्रगढ़ के चेयरमैन कंवर डालू सिंह, सरपंच सुनीता नांगल, भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच राजेश शर्मा इसराना, एडवोकेट रामनिवास शर्मा रामबास, सतबीर यादव नौताना, नोरंग सिंह बसई, थान सिंह राजेन्द्र, लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा के दादा रामअवतार, दादी गायत्री, पिता ओमप्रकाश, माता राजबाला, चाचा लेफ्टिनेंट कमांडर रामबिलास सहित पारिवारिक सदस्यों के अलावा अनेंकों अन्य गणमान्य लोग हाजिर थे।
Share This News

0 comments: