Thursday 28 December 2017

शुभम क्रिकेट अकादमी ने बेलमैक्स क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया


फरीदाबाद 28 दिसम्बर।  दा क्रिकेटर्स एरीना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के दूसरा मैच में शुभम  क्रिकेट अकादमी और बेलमैक्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 44.3 ओवर में 10 विकेट पर 118  रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव प्रताप ने 83  गेंदों पर 27 रन ,विवेक यादव ने 19 रन ,त्रिभुवन यादव ने 17 रन ,हिटिं बत्रा ने 16 रन ,आबिद सेफी ने 13 रन  बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह की घातक गेंदबाजी करते हुए 6.3 ओवर में 23 रन देकर 3  विकेट लिए ,आशीष तेबतिया ,आकाश दीप भाकर और सौरव राय ने 2 - 2 विकेट लिए सक्षम श्रीवास्तव ने 1 विकेट लिया 

शुभम  क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 63.5 ओवर में 9  विकेट पर 245  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साजिद सैफी ने नाबाद 141 रन बनाए ,सक्षम श्रीवास्तव ने 29 रन ,अनिकेत सिंह ने 13 रन बनाए । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए हितिन बत्रा ,मनीष भाटी और प्रेम सैनी ,विवेक यादव ने 2 - 2 विकेट लिए और अंकुर शर्मा ने 1 विकेट लिए । 

दूसरी पारी में बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने 40.2 ओवर 10 विकेट पर 192 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने बेलमैक्स क्रिकेट क्लब को 127 रन का लक्ष्य दिया ,बेलमैक्स टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मनमोहन कम्बोज ने 52 रन ,गौरव प्रताप ने 26 रन ,आबिद सैफी ने 32 रन ,अर्जुन शर्मा ने 25 रन बनाए और अंकुर शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाए । शुभम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह और आशीष ने 3 - 3 विकेट ली और आकाश दीप भाकर ने 2 विकेट ,सौरभ नेगी और सक्षम ने 1 - 1 विकेट ली । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने 65 रन का लक्ष्य दिया और शुभम  क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  अंकित कुकरेजा ने 40 रन नाबाद  ,सौरभ राय ने 19 रन नाबाद  बनाए ,बेलमैक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 5 ओवर में 33 रन देकर 1  विकेट ली शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी साजिद सैफी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: