Sunday 5 November 2017

हरियाणा राज्य जूनियर रोइंग प्रतियोगिता सुखना लेक में आयोजित :दीप भाटिया खेल परिषद उपाध्यक्ष


चण्डीगढ़ , 5 नवम्बर । हरियाणा राज्य जूनियर रोइंग प्रतियोगिता चण्डीगढ़ के सुखना लेक में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता के पुरस्कार / मैडल वितरण एवं समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा खेल परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री दीप भाटिया ने उपस्थित रह कर खिलाड़ियों की हौसला - अफजाई की । रोइंग के कोच श्री चीमा , श्री मान साहब एवं हरियाणा सरकार के अतिरिक्त महाअधिवक्ता जनरल श्री हिम्मत सिंह , रिटायर्ड स्पेशल सेक्रटरी  श्री एस एस दलाल आदि बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया । चीमा साहब और मान साहब ने रोइंग खेल की बारीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता विधयक एवं चीफ व्हिप विधान सभा जी ने किया था । भाटिया जी ने खिलाड़ियों प्रशँसा करते हुए कहा कि कम सुविधाओं और कम पानी की लेक के होते हुए भी हरियाणा के खिलाड़ी इस इवेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।प्रतियोगिता में  डब्ल्यू-1 श्रेणी में पंचकूला की रमनदीप कौर ने स्वर्ण पदक जीता ,  जबकि हिसार की शुभजीत कौर ने रजत पदक जीता । 

प्रतियोगिता की डब्ल्यू-2 श्रेणी में फतेहाबाद की कोमलप्रीत कौर व गुरलीन कौर ने स्वर्ण पदक और कैथल की मनदीप कौर व रुपिंद्रजीत कौर ने रजत पदक प्राप्त किया । इसी प्रकार , प्रतियोगिता के डब्ल्यू-4 श्रेणी में कुरुक्षेत्र की कोमलप्रीत कौर ,  गुरलीन कौर , मनदीप कौर और रुपिंद्रजीत कौर ने स्वर्ण पदक जबकि पंचकूला की शुभजीत कौर , अर्शदीप कौर , इन्द्रप्रीत कौर और अमनदीप कौर ने रजत पदक जीता । कार्यकारी उपाध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलों में हरियाणा और अच्छा प्रदर्शन करेगा ।
Share This News

0 comments: