Monday, 6 November 2017

मिरनाल सैनी की बदोलत से एनसीसी क्लब ने जीत हासिल की

फरीदाबाद 6  नवम्बर। क्रिकेटर्स एरिना द्वारा नचौली क्रिकेट मैदान में आयोजित टीसीए प्रतियोगिता के पहले मैच में औक्समांउट व यूनाईटिड-11 के बीच खेला गया। मैच में पहले खेलते हुए औक्समांउट ने निर्धारित 20 ओवरो में 234 रनो का लक्ष्य यूनाईटिड-11 के समक्ष रखा जिसमें अमित ने 41गेंदो पर 71 रनो का स्कोर बनाया जिसमें 11 चौक्के व 1 छक्का लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर दिया। 

यूनाईटिड-11 टीम के खिलाडिय़ों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 78 रनो पर ही सिमट कर रह गये और 157 रनो से मैच हार गये। ओक्समाउंट की तरफ से अमित और दीपांशु ने 4-4 विकेट लिये। मैच ऑफ द मैच का खिताब अमित को दिया गया।


दूसरे मैच में काव्या यूनाईटिड-11 एवं एनसीसी के बीच खेला गया जिसमें काव्या यूनाईटिड-11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। काव्या यूनाईटिड-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 163 रनो का लक्ष्य सामने वाली टीम को दिया। काव्या यूनाईटिड-11 की तरफ से एवीआई ने 52 और गौतम ने 43 रनो का स्कोर अपनी टीम को दिया। एनसीसी की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए श्रवण  यादव ने तीन विकेट लिये।

एनसीसी ने यह मैच माऋ 17.4 ओवरो में ही अपनी झोली में डाला।  एनसीसी की तरफ से मनीश ने सबसे अधिक 58 रन एवं बिन्नी ने 51रनो का स्कोर अपनी टीम को देकर जीत में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दिखाइ्र्र। काव्या यूनाईटिड 11 की तरफ से एवीआई ने 2 विकेट लिये। बिन्नी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।


Share This News

0 comments: