फरीदाबाद :7 नवम्बर । दा क्रिकेट गुरुकुल मैंदान पर अंडर 16 स्टेट क्रिकेट का मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और रेवाड़ी के टीम के बीच खेला गाया और डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच अनिकेत मैच मैं साथ उपस्थित थे यह मैच 40 - 40 ओवर का था I रेवाड़ी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्ल्बजी करने का निर्यण लिया और रेवाड़ी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में 10 विकेट पर 81 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सागर यादव ने 29 रन ,गणेश पवार ने 9 रन और राहुल सैनी ने 6 रन बनाए डीसीए फरीदाबाद और से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन सिंह ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए आकाशदीप भाकर और सुधांशु डागर ने 2 - 2 विकेट लिए और फरीद खान ने 1 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए फरीदाबाद की टीम ने 11.5 ओवर 2 विकेट पर 82 रन बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आनम तक्षिथ राव ने 13 रन और अहान पोद्दार ने नाबाद 20 रन बनाए नमन सिंह ने 33 रन बनाए और रेवाड़ी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए सागर यादव ने 2 विकेट लिए नमन सिंह और अहान पोद्दार कि धमाकेदार बल्लेबाजी और हर्षवर्धन सिंह की घातक गेंदबाजी से डीसीए फरीदाबाद टीम ने जीत हासिल की ।
0 comments: