Sunday 12 November 2017

वशिष्ट विद्या सदन ने हौंडा क्लब को 5 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 12 नवम्बर - दूसरी रविंदर फागना टी 20 सन्डे क्रिकेट लीग का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट लीग के पहला सेमी फाइनल मैच वशिष्ट विद्या सदन और हौंडा के बीच खेला गया इस मैच का उद्घाटन लेंसेट ब्लेड  के डायरेक्टर नरेश शर्मा ने किया और धर्मेंदर फागना भी उपस्थित थे रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 20 -20 ओवर का था वशिष्ट विद्या सदन टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया ,हौंडा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 विकेट पर 123 रन बनाकर टीम आउट हो गई । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कपिल बैसला ने 16 गेंदों पर 28 रन ,रणजीत सिंह ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए I  वशिष्ट विद्या सदन ने गेंदबाजी करते हुए ललित  वशिष्ट और निर्माण अत्री ने 2 - 2 विकेट लिए I 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  वशिष्ट विद्या सदन की टीम ने 16. 3 ओवर 5 विकेट पर 127 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए मृणाल सैनी 45 रन बनाए गोल्डी ने 23 रन बनाए , हौंडा क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए परदीप रितवल और वीनू ,गौतम ,गगन ने 1 - 1 विकेट लिए I वशिष्ट विद्या सदन से मृणाल सैनी और हौंडा से रणजीत सिंह को और दोनों टीम के खिलाडी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया I 

लेंसेट ब्लेड  के डायरेक्टर नरेश शर्मा और धरमेंदर फागना खिलाडी मृणाल सैनी को मैन ऑफ़ दा मैच देते हुए 




ओक्स्यमाउंट xl  ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 57 रन से हराया 
दूसरी रविंदर फागना टी 20 सन्डे क्रिकेट लीग का दूसरा सेमी फाइनल मैच ओक्स्यमाउंट xl और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ओक्स्यमाउंट xl ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 

इस मैच का उद्घाटन हरियाणा रणजी खिलाडी राहुल डागर और अजय गुप्ता थे  ओक्स्यमाउंट xl टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अनिल लोहिया ने 51 रन ,रमनदीप शुक्ला ने 20 रन बनाए फ्रेंड्स क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए पंकज चौधरी और कपिल सैनी ने 2 - 2 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 17. 1 ओवर में 99 रन बनाकर टीम आल आउट हो गई ,टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कपिल सैनी ने 20 रन ,अनुराग सिंह ने 17 रन बनाए ओक्स्यमाउंट xl की और से गेंदबाजी करते हुए दीपांश ने 5 विकेट और हिमांशु ने 2 विकेट लिए  और ओक्स्यमाउंट xl ने 57 रन जीत हासिल की ओक्स्यमाउंट xl टीम के खिलाडी दीपांश को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की और से कपिल सैनी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 


ओक्स्यमाउंट xl और वशिष्ट विद्या सदन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा और 19 नवम्बर 11. 30 बजे शुरू होगा मैच 
Share This News

0 comments: