फरीदाबाद :14 नवम्बर I 14 नवम्बर। एनआईटी-2 ब्लाक के कार्यालय में श्रीमती विमलेश कुमारी के मार्गदर्शन में आंगनवाडी वर्करो व आंगनवाडी के 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया गया। जिसमें ए.डब्लयू.सी के नन्हे नन्हे बच्चो ने बहुत ही उत्साह के साथ कविता, पेटिंग व फैंसी डै्रस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें लगभग एनआईटी-2 ब्लाक के 114 जिनकी आयु 3 से 6 वर्ष की थी ने हिस्सा लिया। बच्चो ने बहुत ही अच्छी -अच्छी कविताएं सुनाई व व नन्हे नन्हे हाथों से सुंदर पेटिंग्स बनाने के साथ साथ सभी बच्चे फैंसी डै्रस पहनकर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर श्री नरेश कुमार प्रभारी खाद्य एवं पोषण बोर्ड ईकाई, फरीदाबाद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व योगदान दिया। नरेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि समय-समय पर बच्चो के लिए इस तरह की प्रतियोगताओं का आयोजन करना चाहिए ताकि बच्चो में उत्साह बना रहे तथा इससे उनका अनुभव भी बढ़ता है। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले बच्चो को उत्साहित किया गया। बाल दिवस के इस सुंदर कार्यक्रम में सुनीता नागर सुपरवाईजर, स्मिता धीमान सुपरवाईर व रेनू चौधरी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 comments: