फरीदाबाद :14 नवम्बर I आज आधारशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर 2 में बेटी बचाओ अभियान ने 21 बेटियों का सामूहिक जन्म दिन लाडली जन्म उत्सव के रूप में मनाया । सबसे पहले चाचा नेहरू की जय ती मनाई गई और चिल्डरन डे पर स्कूल की प्रधानाचार्या का भी आज जनम दिन था तो केक काटकर उनका जन्म दिन भी मनाया गया । इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में डिस्टृीक परोटेक्षन अघिकारी श्रीमति हेमा कोशिक उपस्थित थी ।
बच्चों को संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि हमारे देश की बेटियां हर क्षैत्र में अव्वल हैं इसलिये बेटियों को अभिशाप समझने वाले छोटी सोच के लोग ही कन्या भू्रण हत्या जैसे अपराध करते हैं । राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने बेटों को कहा कि अगर हम एक बहन-बेटी की रक्षा करते हैं तो समझिये हमारी घर की बेटी 8 बहन सुरक्षित रह सकती है ।
राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने कविता के माध्यम ने बेटियों को संदेश दिश कि बेटियां घरों के संस्कार होती हैं तथा अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने लाडलीयों को जन्म दिन की मुबारक देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य शहर के हर स्कूल में लाडलीयों को हर क्षैत्र में आगे ले जाने का है ।मु य अतिथि हेमा कोशिक ने बेटी बचाओ अभियान के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि बेटियों के प्रति एैसी संस्थाओ का योगदान सराहनीय है । इस मौके पर मिस वोगा नुपुर गौतम ने भी गीत गा कर लाडलीयों को जन्म दिन की बधाई दी ।
इस मौके पर पलवल से आई बेबी प्रियंका ने अपने मधुर गीतों से लाडलीयों का महत्व बताया तो स्कूल की छात्राओं ने लघु नाटिका से कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश दिया । अंत में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमित ऊषा शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद किया व अभियान की टीम ने लाडलीयों को उपहार देकर जन्मदिवस की बधाई दी ।
इस मौके पर सरपरस्त आई सी सिंघल,तिलकराज शर्मा,मिस वोगा नुपुर गोतम,हेमा कोशिक,प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा,यशपाल भल्ला,राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर,राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा,राष्टृीय अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा,राष्टृीय सांयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद,दीपक छाबड़ा,सुषमिता भोमिक आदि उपस्थित थे ।
हरीश चन्द्र आज़ाद- 9650546667
0 comments: