फरीदाबाद:10 नवंबर । बैकिंग क्षेत्र में अग्रणी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख संजय शर्मा ने कहा है कि यूनियन बैंक आफ इंडिया की नई स्कीम उत्कर्ष से बैंक की विकास दर 12 प्रतिशत तक पहुंच गई है जबकी उद्योगों की विकास दर 6 प्रतिशत है। इस येाजना में बैक ने लोगों को समयबद्व सेवाएं देने के साथ-साथ अलग से मार्केटिंग टीम तैयार की है जो कि बैक की वेहतर प्रणाली की जानकारी आम व्यक्ति को देती है। श्री शर्मा यहां झाड़सेंतली में बैंक की नई शाखा का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख समाजसेवी सत्यवीर डागर, क्षेत्रीय प्रमुख अशोक सिरोही, प्रबंधक ऋषि कुमार तथा ब्रांच प्रबंधक आशुतोष बाजपेयी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इस मौके पर संजय शर्मा ने स्थानीय लोगों को एक करोड़ से अधिक के लोन भी वितरित किए। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि आज यूनियन बैंक आफ इंडिया सभी प्रकार की सुविधा लोगों को उपलब्ध करा रही है तथा लोगों को एक बेहतर सुविधा दे रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह यूनियन बैंक की योजनाओं का फायदा उठाएं। उन्होंने झाडसेंतली शाखा की तारीफ करते हुए कहा कि इस शाखा का व्यवसाय अब 72 करोड रुपए है लेकिन जिस प्रकार से यह शाखा काम कर रही है इस बार इस ब्रांच का व्यवसाय 100 करोड रुपए को क्रॉस कर जाएगा
इसके लिए स्थानीय लोग बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक सिरोही ने बैंक हर स्कीम जानकारी स्थानीय लोगों को दी तथा कहा कि यूनियन बैंक हर तरह के लोन देने के लिए तैयार है आप आवेदन करो आपको तुरंत लोन मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी सत्यवीर डागर ने कहा कि यूनियन बैंक आफ इंडिया की सर्विस अन्य बैंकों से कहीं अच्छी हैं यही कारण है कि उनके गांव के अधिकतर लोगों के खाते इसी बैंक में हैं तथा सभी इसकी सेवाओं से संतुष्ट भी हैं। उन्होंने गांव में इस ब्रांच को खोलने व बेहतर सेवाएं देने के लिए संजय शर्मा का अभार भी व्यक्त किया।
0 comments: