Thursday, 26 October 2017

कांग्रेस प्र्देश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भोजपुरी अवधी समाज को छठ मेले पर मुबारकबाद दी

फरीदाबाद 26 अक्टूबर (National24news) भोजपुरी अवधी समाज द्वारा आज डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला के प्रांगण में आज छठ मेले का आयोजन किया गया। छठ मेले में सैंकड़ों की तादाद में एकत्रित हुए श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक नहर में उतरकर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर फलों, चावल के लड्डू व कचवनिया प्रशाद चढ़ाया । नहर के किनारे ईख का घर बनाकर दीये जलाए और पूजन विधि सम्पन्न की। छठ पूजा के अवसर पर  मुख्यअतिथि  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर व वरिष्ठ नेता कांग्रेसी  ओपी पांडेय ने छठ मेले में शिरकत की। इस अवसर पर संयोजक शिव पूजन दूबे, रमाकांत तिवारी तथा प्रदीप गुप्ता ने अशोक तंवर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओपी पांडेय का स्वागत किया। 


इस अवसर पर उन्होंने  सभी श्रद्धालुओ को  छठ पर्व की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहाकि एक समय था जब पूर्वांचल वासी छठ पूजा करने अपने गांव जाते थे लेकिन आज समय आ गया है कि सभी अपने ही शहर में छठ पूजा करते है इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस अवसर पर शिव पूजन दूबे व् प्रदीप गुप्ता ने कहाकि में भोजपुरी अवधी समाज  हर साल छठ मेला का आयोजन करती आ रही है जिससे पूर्वांचलवासियों को पूजा अपने ही शहर में ही कर सकें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे  गीतकार अछैबर पाठक आरा से ,साधु शर्मा बनारस और बबिता छपरा से उन्होंने छठ के गीतों से सम्हा बंधा। इस मौके पर संस्थान के रघुवर दयाल कोषाध्यक्ष, हरि नारायण दुबे ,कमला सिंह महासचिव,बद्री नाथ ,रामशंकर यादव का मौजूद थे।
Share This News

0 comments: