Tuesday 31 October 2017

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का फरीदाबाद में जोरदार स्वागत , काव्य इंडस्ट्रीज ने जीता फाइनल मैच


फरीदाबाद:31अक्टूबर (National24news)  पांचवी रविंदर फागना टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया और फाइनल मैच काव्य इंडस्ट्रीज और  सत्य साई यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया और इस मैच का उद्घाटन बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी जी ने इस मैच का उद्घाटन किया और साथ में जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ,कविंदर फागना ,कुलदीप तेवतिया ,गौरव विरमानी ,राज कुमार शर्मा ,अनिल रावल ,सी वी सिंह ,सुंदर सरपंच पाली शायम बीर भडाना लोक समिति सुमित अभी  ,नरेश शर्मा ,नितिन शर्मा ,अमित शर्मा ,पार्षद  मनोज नासवा ,राजू ,राजीव यादव ,महेंदर भाटिया ,संजीव सहगल उपस्थित थे

 बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी जी ने सबसे पहले बीसीसीआई के जनरल मेंनेजर क्रिकेट ऑपरेशन डॉ एम् वी श्रीधर उनकी देहांत होने पर वहा पर सबने 1 मिनट का मोन रखा और हरियाणा रणजी खिलाडी धरमेंदर फागना को मुबारकबाद दी 

काव्य इंडस्ट्रीज के प्रमुख महिपाल शर्मा ने अपनी टीम को मुबारकबाद दी  रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 20 -20 ओवर का था  काव्य इंडस्ट्रीज ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया सत्य साई यूनिवर्सिटी  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9  विकेट पर 152  रन बनाए और टीम की और से बल्ल्बजी करते हुए अजय दहिया ने 40 गेंदों पर 52  रन ,प्रवेश दहिया ने 15  गेंदों पर 26 रन ,और काव्य इंडस्ट्रीज की और से गेंदबाजी करते हुए मानिक सिरोही ने 4 ओवर 32  रन देकर 3  विकेट लिए ,चंदर पाल सैनी ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए और राहुल तेवतिया ,फैजान आलम ,सबक ,वैभव ने 1 - 1 विकेट लिए  I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  काव्य इंडस्ट्रीज ने  16 ओवर में 6 विकेट पर 153  रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और बल्लेबाजी करते हए प्रमोद चंदीला ने 41  गेंदों पर 70  रन ,रणजी खिलाडी राहुल दलाल ने 16  गेंदों पर 26  नाबाद रन बनाए ,दोनों की  धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए काव्य इंडस्ट्रीज को 6  विकेट से जीत दर्ज की I और  सत्य साई यूनिवर्सिटी की और से गेंदबाजी करते हुए  मनीष सहरावत ने 3 ओवर में 24  रन देकर 1  विकेट ली और हिमांशु सांगवान ने 1 विकेट ली प्रमोद चंदीला मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया, 
बेस्ट बल्लेबाज प्रवेश दहिया को मिला मैन ऑफ़ द सीरीज रणजी  खिलाडी राहुल दलाल को मिली , बेस्ट फील्डिंग दीपक चंदीला को मिली बेस्ट गेंदबाज विज़न पंचाल को दिया गया 

काव्य इंडस्ट्रीज को 1 लाख 11 हजार रूपये का नकद इनाम दिया और  सत्य साई यूनिवर्सिटी टीम को 75 हजार रूपये 
Share This News

0 comments: