Friday 27 October 2017

डबुआ मंडी में सब्जी के साथ मिल रही है बिमारियां, बदहाल हालत में है सब्जी मंडी


फरीदाबाद:28अक्टूबर (National24news)स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सबसे बडी डबुआ सब्जी मंडी आज अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रही है, मंडी इन दिनों दूर दूर तक सफाई और जमा कूडे कचरे को लेकर चर्चाओं में हैं, करीब 20 साल पुरानी डबुआ मंडी में खुदे हुए बडे बडे गड्डे और चारों ओर फैली हुई गंदगी व्यापारियों के लिये समस्या का केन्द्र बन गई है, जिसको लेकर मंडी में ग्रहकों का अवागमन कम हो गया, व्यापारियों का कहना है कि सफाई अभियान की दुहाई देने वाली सरकार के राजनेताओं को क्या मंडी की दुर्दशा दिखाई नहीं देती,, जिसकी सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर वह सभी को अवगत करा चुके हैं अगर जल्द समस्या का हल नहीं हुआ तो सब्जी मंडी का ताला लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा।

 स्वच्छ भारत का सपना देखने वालों जरा फरीदाबा की डबुआ मंडी को भी एक नजर से देख लो, शायद आपका सपना पूरा हो जाये,, जहां कूडे के ढेर, बडे बडे गड्डे आपका इंतजार कर रहे हैं,। जी हां स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सुंदरता डबुआ सब्जी मंडी में इन दिनों जमकर दिखाई दे रही है, जहां मंडी के चारो ओर खुदे हुए बडे बडे गड्डे आये दिन किसी न किसी हादसे का कारण बनते हैं तो वहीं जमा हुए कूडे के ढेरों से मंडी से सामान खरीदना तो दूर निकलना दूभर हो जाता है,, ये आलम 20 साल पुरानी डबुआ सब्जी मंडी का है जो कि इन दिनों अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रही है जहां से रोजना हजारों लोग अपने अपने घरों के लिये सब्जी के साथ - साथ इस गंदगी में पलने वाले क्रीडे भी लेकर जाते हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मंडी के व्यापारियों ने बताया कि मंंडी में शौचालय की कमी है जिसके कारण लोग मंडी के आसपास शौच करते हैं, तो वहीं मंडी में न तो साफ सफाई की उचित व्यवस्था है तो न ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की। व्यापारियों की माने तो सब्जी मंडी समस्याओं को लेकर वह फरीदाबाद के सभी संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, अगर अब जल्द ही समस्याओं का निदान नही हुआ तो मंडी का ताला बंद कर धरने पर बैठेंगे।

व्यापारी, डबुआ सब्जी मंडी।

वहीं मंडी की मार्केट कमेटी सैक्रेटरी लता की माने तो मंडी के चारो ओर पाईप लाईन की खुदाई चल रही है जिसके चलते गड्डे खुदे हुए है, जल्द ही ये काम पूरा हो जायेगा, वहीं सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि सफाई में व्यापारियों को भी उनका साथ देना होगा अगर वो गंदगी कम करेंगे तो कूडे के ढेर कम लगेंगे और सफाई भी आसानी से हो जायेगी।

Share This News

0 comments: