Sunday 15 October 2017

दो मंत्री की 'नाक की लड़ाई 'में पानी को तरस रही फरीदाबाद की जनता


फरीदाबाद:16 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद में केन्द्र और राज्य के दो बडे मंत्रियों के बीच की लडाई में जनता को हो रही है परेशानी,, मामला फरीदाबाद के सेक्टर 28 -29 सडक पर उस वक्त दिखाई दिया जब दर्जनों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया, लोगों का आरोप है कि पिछले एक माह से अहीर बाडा सहित कई कालोनियों में पानी नहीं आ रहा है जिससे पूरी तरह से उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके पीछे केन्दीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और केबिनेट मंत्री विपुल गोयल की आपसी अनबन है। एक मंत्री पानी शुरू करवाता है तो दूसरा बंद करवा देता है। निगम में जाकर पता करते हैं तो जबाब मिलता है कि उपर से पानी बंद करने के आदेश हैं।


 जिन महिलाओं को दीपावली के पर्व को लेकर अपने अपने घरों में होना चाहिये वो सुबह से ही सडक पर आकर बैठी हुई दिखाई दी,, बजह है घरों में पानी न आना,, जिन्होंने फरीदाबाद के सेक्टर 28 -29 से होकर बाईपास को जोडने वाली मुख्य सडक पर बैठकर जाम लगा दिया, और पूरी तरह से सडक से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोक दिया,, सडक जाम करके बैठी महिलाओं से समस्या के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के दो बडे मंत्रियों की बजह से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है, पिछले एक माह से एक मंत्री पानी कटवाता है तो दूसरा मंत्री पानी छुडवाता हैै, इस बारे में अहीर बाडा सहिस कई कालोंनियों के सैंकडों लोग विधायक पार्षद और निगम अधिकारियों से मिल चुके हैं अधिकारियों का जबाब साफ साफ यही होता है कि पानी रोकने के उपर से आदेश हैं। इसलिये आज मजबूरन लोगों को सडक पर उतरना पडा है और जब तक उन्हें पानी नहीं मिलता तब तक आक्रोश प्रदर्शन जारी रहेगा। 


Share This News

0 comments: