Monday 16 October 2017

टेक ब्लिज़ में जीवा के छात्रों ने पाया प्रथम स्थान


 फरीदाबाद:16 अक्टूबर (National24news)जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए टेक ब्लिज़ नामक प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘लोगो आर्ट’ में प्रथम स्थान पाया। मॉडर्न विद्या निकेतन अरावली हिल्स में दिनांक 14/10/17 को एक कार्यक्रम  आयोजित हुआ जिसका नाम ‘टेक ब्लिज़’ था जिसमें क प्यूटर के 5 विभिन्न तकनीकों जैसे लोगो आर्ट, क्रोसो क्विज़, ब्लॉगिंग, एड शो और गूगलर को शामिल किया गया। जि़ले के 19 विद्यालयों ने इसमें भाग लिया और जिसमें 315 स्कूली छात्र शामिल थे। इस कार्यक्रम का मु य उद्ïदेश्य क प्यूटर में प्रयोग होने वाले अनेक प्रकार के सॉ टवेयर की जानकारी छात्रों तक पहुँचाना एवं इन विषयों का परिचय देना था। आज क प्यूटर एक आवश्यक उपकरण भी बन गया है। सभी क प्यूटर के माध्यम से अपने कार्यों को सरल बनाने एवं शीघ्रता से कार्य को निपटाने का प्रयास करते हैं। उपकरण की उपयोगिता एवं आवश्यकता को देखते हुए अब सभी विद्यालयों में क प्यूटर की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है।

एम0 वी0 एन0 अरावली में आयोजित हुए इस विशेष प्रतियोगिता के माध्यम से देखा गया कि छात्र क प्यूटर के द्वारा अपनी कार्य  क्षमता, दक्षता एवं निपुणता को किस प्रकार प्रदर्शित करते हैं एवं आज का छात्र विषय का कितना ज्ञान रखता है। प्रतियोगिता के माध्यम से पता चला कि आज के छात्र क प्यूटर के प्रति अपनी विशेष रूझान दिखाते हैं तथा इस विषय पर अपना पूरा ज्ञान भी रखते हैं। छात्रों ने ‘लोगो आर्ट’ के माध्यम से एम0 एस0 पेंट में भाग लिया जिसमें उन्होंने अपनी क्रियात्मक एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी क पनी के काल्पनिक लोगो बनाए जो इतने सटीक एवं सुंदर थे कि कड़ी स्पर्धा में इन दो छात्रों कक्षा दूसरी के धैर्य मुखर्जी एवं तीसरी कक्षा की सांची नैन ने प्रथम स्थान पाया। वहीं कक्षा चौथी की इनाक्षी दास एवं पाँचवीं की परि सिसोदिया ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने दोनों छात्रों की प्रशंसा की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी क प्यूटर की अध्यापिकाओं एवं छात्रों के कार्य की प्रशंसा की।

Share This News

0 comments: