फरीदाबाद : एन आई टी विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 7 में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित फ़ंड से सारन गाँव वार्ड सात में बाल्मीकी चोपाल का शुभारम्भ किया गया और वहा के निवासियों ने पार्षद बीर सिंह नैन का फूल माला द्वारा स्वागत किया पार्षद बीर सिंह नैन ने कहा की वार्ड नंबर 7 में विकास की कमी नहीं रहेने देगे ,सफाई का अभियान पूरी तरह जारी है वार्ड 7 एक स्मार्ट बनेगा और नगर निगम में आपकी हर समस्या को उठता रहूगा पार्षद बीर सिंह नैन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर का धन्यवाद किया आप लोगों के प्यार व आशीर्वाद से पूरी विधानसभा में जात-पात , ऊँच - नीच , जातिवाद , क्षेत्रवाद , मेरा - तेरा से ऊपर उठ कर माननीय मुख्यमंत्री के नारा " सब का साथ सब का विकास " " हरियाणा एक हरियाणवी एक " का अनुपालना करते हुए बिना भेदभाव के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राप्त फ़ंड से व मंत्री श्री कृष्ण पाल गूजर्र जी के सहयोग से काम करवाए जा रहे है ओर जारी रहेंगे
इस मौक़े पर मेरे साथ वहाँ के पार्षद गजेंद्र पाल जी , पंडित गिर्राज दत्त जी ,रतन लाल बनिवाल जी ,भगवान सिंह जी ,भोपाल खटाना जी , किशोरी लाल जी , राजकुमार जी , सुनील मूँदगिल जी , भूरि नैन जी ,बिजेंद्र जी ,कुंदन जी , राजू जी , सतीश जी , विरेंद्र राठौर जी , विरेंद्र डागर जी व बड़ी संख्या में वहाँ के गणमानय लोग मौजूद रहे आप सभी से मिल रहे सहयोग व प्यार का में सदा आभारी रहूँगा
0 comments: