फरीदाबाद:7अक्टूबर (National24news)पांचवी आल इंडिया रविंद्र फागना टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का सोमवार को शुभारम्भ किया जा रहा है I यह टूर्नामेंट 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है। और इसका समापन 31 अक्टूबर को होगा I इसमें विभिन्न 16 राज्यों से बड़े क्रिकेट क्लबों की टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 27 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। इन टीमों में इंडिया एवं रणजी ट्राफी और आई पी एल खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स क्लब इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
रविंदर फागना स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष सतीश फागना ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : एयर इंडिया ,डिवाईन क्रिकेट अकादमी ,रॉयल क्रिकेट क्लब राजस्थान ,डी ए स्पोर्ट्स क्लब ,सिटी जिम खाना दिल्ली ,फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब दिल्ली ,सलेजहेम्मेर फाउंडेशन ,जैविक आर्गेनिक दिल्ली ,हरिसिंह क्रिकेट अकादमी गाज़ियाबाद ,हरियाणा क्रिकेट अकादमी ,विद्याजैन स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली ,श्री सत्या साईं यूनिवर्सिटी भोपाल एम् पी ,मालिक स्प्रोट्स दिल्ली ,काव्य इंडस्ट्रीज ,कोलाज ग्रुप दिल्ली ,वाशिषट विद्यासदन टीमों भाग ले रहे है
इस टूर्नामेंट मैं स्टार खिलाडी जो खेलने आ रहे है भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ,भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी और आई पी एल खिलाडी पवन नेगी ,भारतीय क्रिकेट के खिलाडी पविंदर अवाना ,आई पी एल खिलाडी जोगिन्दर सिंह ,पारस डोगरा ,मनविंदर बिसला ,राहुल तेवतिया ,सचिन राना ,प्रमोद चंदीला ,राहुल दलाल ,राहुल डागर ,अरुण चपराना और भी खिलाडी भाग ले रहे है
रविंदर फागना स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष सतीश फागना ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 1 लाख 11 हजार और उपविजेता को 75 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह पाचवी बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।
0 comments: