Monday, 25 September 2017

हाॅमर्टन ग्रामर सकूल के बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा - मिशन मनाया


फरीदाबाद :25 सितंबर (National24news) सुबह अखबार खोलिए, हर जगह स्वच्छता के बारे में ही बताते हैं। एक अखबार के अनुसार 50 प्रतिशत लोग स्वच्छता की ओर जागरूक होकर काम कर रहे हैं। कई स्कूल, संस्थाएं इसके साथ जुड़ रही है। आज 21 सितम्बर, 2017 को  हाॅमर्टन ग्रामर सकूल के बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा - मिशन मनाया और स्कूल को सापफ करके अपना योगदान दिया। अध्यापकों ने भी अपना पूरा योगदान दिया। इसके लिए स्कूल प्रशासन ने विशेष प्रातःकालीन प्रार्थना सभा आयोजित की। सभा में शपथ दिलाकर बच्चों को स्वच्छता के विशेष महत्व को समझाया गया। एक एजेंसी के अनुसार विदेश में इतनी गन्दगी बढ़ती जा रही है, अगर लोगों को समझाया नहीं गया तो आने वाली पीढ़ी प्रदूषण के कारण कभी सुखी नहीं रह पायेंगी। सरकार को कई कठोर कदम लेने होंगे ताकि लोग जागरूक हों और देश की सपफाई में अपना योगदान दें। हम रोज देखते हैं अंग्रेज यहां  आकर हमारी देश की सुन्दरता को पंसद करते हैं। 

चाहे ताजमहल हो या लालकिला, वहीं दूसरी तरपफ गन्दगी देखकर हमारा मजाक भी उड़ाते हैं। सरकार ही क्यों सब कुछ करें। हर नागरिक को स्वयं आगे आकर देश को सापफ रखना चाहिए ताकि कई भी गन्दगी न पफैले और स्वच्छता बनी रहे। भारत की केन्द्रीय तथा प्रांतीयसर कारें भी इसमें अपना योगदान विशेष जागरण सप्ताह मनाने पर जोर देकर कर रही है। दिनांक 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक देश के भिन्न-भिन्न भागों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में भी आज विशेष सपफाई अभियान चलाया गया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हाॅमर्टन स्कूल के हैड गर्ल और हैड ब्वाय ने किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष स्वच्छता गीत पर बच्चों ने नाटिका भी प्रस्तुत की।

Share This News

0 comments: