Sunday, 24 September 2017

विधायक सीमा त्रिखा ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन


फरीदाबाद :24 सितंबर (National24news) रेनबो प्ले स्कूल के सौजन्य से गाँधी कॉलोनी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया।जिसका शुभारम्भ  विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा,  श्रीमती सुमन बाला मेयर फरीदाबाद विशेषरूप से उपस्तिथ थे।एन .एच . मंडल अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड ने विधायक सीमा त्रिखा और मेयर सुमन बाला ,पार्षद मनोज नासवा, सतीश चंदीला, जसवंत सिंह, एसीपी क्राइम राजेश चेची, संजीव ग्रोवर, रेनू भाटिया, अतुल त्रिखा, संस्था के चेयरमैन गुलशन अली चौहान, अमन शर्मा, मदन ठाकुर, रंजीत सिंह, संचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, राजू बेदी आदि उपस्थित थे। और जिलाध्यक्ष अमित कक्कड़ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया। इस अवसर पर प्रियंका भारद्वाज कक्कड ने कहा की रक्तदान एक महान दान है रक्तदान करने से अपने आप को भी एक शकुन मिलता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 - 4  माह बाद रक्त दान जरूर करना चाहिये ताकि देश मे रक्त की जो कमी रहती है उसको पूरा किया जा सके।इस अवसर पर  48 लोग  रक्तदान किया और प्रियंका भारद्वाज ने बताया की साल मैं 3 से 4 बार रक्तदान शिवर लगते है और हर किसी संस्थओं को रक्तशिवर लगाना चाहिए और हर समय मैं रक्तदान देने के लिए तैयार रहता हु , हरियाणा मैं रक्तदान करने वालो मैं फरीदाबाद का नाम पहेले नंबर है 

श्रीमती सीमा त्रिखा जी ने लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रियंका भारद्वाज कक्कड ने मेयर श्रीमती सुमन बाला से प्रार्थना की की वो आने वाले समय में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करे जिसको को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया व् खुद भी रक्त देने का वादा किया।सीमा त्रिखा ने उपस्तिथ लोगो को रक्त के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। आज के रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक बी के हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा  51 यूनिट  रक्त एकत्र किया जो जरूत लोगो के काम आएगा I प्रियंका भारद्वाज कक्कड ने  बताया की आगे भी वो इसी तरह रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेगे ताकि किसको रक्त की कमी कासामना कभी भी ना करना पड़े। साथ ही आश्वासन दिया की लोगो की जो भी उचित सहायता होगी वो करते रहेगे।  इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जो जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संदीप भाटिया, नीरज रावल, रवि मल्होत्रा, नरेन्द्र बाबरा, हिमांशु शर्मा, जतिन, मोहित, ललित, सुनीता, आशा, पूनम, संजना, मीनाक्षी, पूनम यादव, सीमा, प्रीति मुंजाल, पुनीत मुंजाल आदि का सहयोग रहा। 
Share This News

0 comments: