फरीदाबाद : 4 सितंबर (National24news) एन आई टी विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने अपने वार्ड मैं फोगिंग करवाई और लोगो को डेंगू ,मलेरिया ,व् चिकनगुनिया से बचने के उपाय बताए और अपने वार्ड के लोगो को जागरूक किया वार्ड मैं बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए पार्षद ममता चौधरी ने इस पर कदम उठाया और नगर निगम अधिकारियो से बात कर के अपने शेत्र मैं फोगिंग करवाई
डबुआ कॉलोनी डी और सी ब्लाक मैं फोगिंग करवाई क्योकि इन दोनों ब्लाक मैं मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया था अपने वार्ड के लोगो के स्वास्थ्य को देखते हुए पार्षद ममता चौधरी ने फोगिंग करवाई और फोगिंग करवाते समय मोके पर उनके पति व् नगला मंडल अध्यक्ष कविंदर चौधरी मोजूद रहे और उनकी देख रेख मैं दोनों ब्लाक मैं फोगिंग के कार्य को पूरा करवाया नगला मंडल अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने कहा कि डेंगू ,मलेरिया ,व् चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए हमें स्वयं भी प्रयास करने चाहिए I
0 comments: