फरीदाबाद : 4 सितंबर (National24news) नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद गीता रक्षवाल एवं हरियाणा प्रदेश सुशासन समव्य समिति के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने संयुक्त रूप से नगर निगम वार्ड 23 की सरस्वती कालोनी, सूर्या विहार कालोनी, सूर्या कालोनी में लगभग सवा करोड़ की इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने देवेन्द्र चौधरी, गीता रक्षवाल एवं ओमप्रकाश रक्षवाल का आभार जताया एवं उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हर वार्ड में विकास की गंगा बह रही है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है उन्होंने कहा कि यह तभी हो रहा है जब देश व प्रदेश में भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास और वही ध्येय व लक्ष्य लेकर भाजपा सरकार हर वार्ड, गांव, शहर, कालोनी, सेक्टरो में विकास कार्यो को प्राथमिकता देते हुए सभी को अधिक से अधिक सुविधाएं देने में कृतसंक्लप है।
सभा को सम्बोधित करते हुए पार्षद श्रीमती गीता रक्षवाल व हरियाणा प्रदेश सुशासन समन्वय समिति के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि नगर निगम वार्ड 23 में सभी सुख सुविधाओं का श्रेय वह माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, वरिष्ठ उपमहापौर एवं जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी को देना चाहेंगे जिन्होंने जब जब भी हमने वार्ड के लिए कुछ मांगा है तब तब हमें मिला है। उन्होंने कहा कि आज वार्ड वासी इस बात का गर्व भी महसूस करते है
देवेन्द्र चौधरी मंत्री व वरिष्ठ उपमहापौर मिलें है जो कि हमारे सुख दुख के साथी बनकर हमारे साथ चल रहे है। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने कहा कि इन टाईल्सो के लगने से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी जिसके लिए हम माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, वरिष्ठ उपमहापौर श्री देवेन्द्र चौधरी, वार्ड 23 पार्षद श्रीमती गीता रक्षवाल, हरियाणा प्रदेश सुशासनसमन्वय समिति के सदस्य श्री ओमप्रकाश रक्षवाल का आभार जताते है जिन्होंने कभी हमें समस्याओं को झेलने नहीं दिया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष यशोदा डबराल, विनोद अवाना, सुमन चंदेल, विजय पाल प्रधान, ब्रजेश सिह प्रधान, सुभाष नायक, कामेश्वर चौबे, पंकज कुमार, एस पी स्वर्णकार, अंजना दास, सुधीर शर्मा, साहब सिंह, अवध्ेा सिंह, ऋषि पाण्डे, प्रमोद तंवर, सत्यपाल सिंह, कमल चौहान, शेलेन्द्र चौरसिया, बाबू राम चौहान, महेन्द्र ङ्क्षसह रावत, जगदीश सिंह, पकंज सिंह, अनिल कठैत, राजवीर शर्मा सहित अन्य सैकडो की तादात में जनसमूह उपस्थित था।
0 comments: