Monday, 4 September 2017

लाडलीयों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागृत भी करेगें - जगजीत कौर


फरीदाबाद : 4 सितंबर (National24news)  आज बेटी बचाओ अभियान की मासिक सभा सैक्टर 8 कार्यालय में स मपन हुई । बैठक में कुछ अहम मुदों पर विचार किये गये जिनमें स्कूलों में लाडली जन्म उत्सव व कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये चल रहे हस्ताक्षर अभियान में ओ तेजी लाई जाये । राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि प्रदेश में लगातार कन्या भू्रण हत्या रोकने में सुधार हो रहा है लेकिन हमारा मकसद कन्या भू्रण हत्या को जड़ से खत्म करना है इसलिये अपनी किसी भी लाडली योजना में धीमापन नही लायेगें । उन्होने बताया कि  अगले सप्ताह से हस्ताक्षर अभियान टाऊन पार्क सैक्टर 12 से आर भ किया जायेगा ।

राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने बताया कि हम लाडली जन्म उत्सव के कार्यक्रम में लाडलीयों को अपनी सुरक्षा के प्रति भी जागृत करेगें ताकि हमारी देश की बेटियाँ चाँद से ज्यादा सूरन बने कि उनपर कोई अत्याचार न कर सकें बेटियाँ अबला नही झंासी की रानी बने ।

आज की सभा में तिलकराज शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद,जगजीत कौर,सीमा शर्मा,शीतल लूथरा , सुमन रेखा कपूर,दीपक छाबड़ा,हितेष आर्या,सावित्री तंवर आदि उपस्थित थे ।

Share This News

0 comments: