फरीदाबाद : 4 सितंबर (National24news) बढख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित भगत सिंह कालोनी में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने 4 लाख की लागत से बनने वाले पार्क के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद जसंवत सिंह ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया एवं उनका क्षेत्रवासियों की और से फूलो की माला से स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं देने के लिए मैं पूरी तरह से कटिबद्ध हूं और सदैव रहूंगी।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो ताकत मुझे सौंपी है उस ताकत को मैं अधिक से अधिक क्षेत्रवासियों को विकास देकर पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए वह कृतसंकल्प है और सदैव रहेंगी। उन्होंने क्षेत्र में पार्को की देखभाल के लिए आम जन का भी सहयोग मांगा। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि यह पार्क, सडक सभी हमारी अपनी है और इनकी देखभाल भी हमें ऐसी ही करनी चाहिए जैसे हम अपने घर की करते है। उन्होंने कहा कि अगर हम इनकी देखभाल करेंगे तो अवश्य ही हमें सुविधाएं मिलेंगी।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि पार्को का रखरखाव व देखभाल कर उनहें सुंदर बनाने में आप लोगों का भी सहयोग जरूरी है। इसीलिए इस अपने आसपास बने पार्को को सुंदर व आकर्षक बनाने में आप भी सहयोग करें और जिस चीज की कमी हो आप मुझसे कहें मैं तुंरत प्रभाव से पूरा करूंगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जसंवत ङ्क्षसह ने कहा कि क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल रही है और क्षेत्रवासी काफी खुश है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रवासियो की और से पूर्ण विश्वास दिलाते है कि इन पार्को की देखभाल एवं इन्हें सुंदर व स्वच्छ बनाने में क्षेत्रवासी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर मन्नु सिंह, सुमित विज, गुरदीप सिंह, चरनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरी, तन्नू, कवंलजीत कौर, विक्की, सुमन भाटिया, अखिला बेगम सहित अन्य क्षेत्रासी उपस्थित थे।
0 comments: