नई दिल्ली :4 सितंबर (National24news) नज़फगढ़ स्थित त्रिपाठी ओवल मैदान पर आयोजित पहले विष्णु स्वरूप त्रिपाठी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में ललित यादव के नाबाद दोहरे शतक 212 रन और रणजी खिलाड़ी अरूण चपराना के 42 गेंद पर नाबाद 111 रन की पारी की बदौलत स्पोर्टिंग क्लब ने रवि ब्रादर्स क्लब को 243 रन से हरा दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्लब ने 45 ओवर में 2 विकेट पर 452 रन बनाए। ललित और अरूण के अलावा अजमेर सिंह ने 112 रन की पारी खेली। रवि ब्रादर्स की ओर से दीपांशु कोचर ने 90 रन देकर 2 विकेट लिए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते रवि ब्रादर्स क्लब 209 रन पर ऑलआउट हो गया। प्रियांशु विजयरन ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शाहबाज़ खान ने 56 रन देकर 3 विकेट, योगेश कुमार ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए।
0 comments: