Sunday, 3 September 2017

खबर का असर एनआईटी वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने गंदगी को करवाया साफ


फरीदाबाद : 3 सितंबर (National24news) खबर का हुआ असर गोरतलब है की बीती 22 अगस्त को हमने अपने न्यूज़ पोटल National24news पर एन आई टी शेत्र के डबुआ सब्जी मंडी के नजदीक गंदगी की समस्या से सम्बंधित मुदे को उठाया था हमारी खबर प्रकाशित होने के बाद तमाम गंदगी उठा ली गई है जिससे स्थानीय लोगो को राहत मिली है

 वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी के पति नगला मण्डल अध्यक्ष भाजपा कविंदर चौधरी ने हममे तस्वीरे भेज कर इस बात की पुष्टि की है की उस इलाके से तमाम गंदगी हटवा  दी गई है हम पाठको को बताना चाहते है की हमारा न्यूज़ पोटल हमेशा पब्लिक से जुड़े सरोकारों को उठाता रहा है 

पार्षद ममता चौधरी ने national24news धन्यवाद किया जिन्होंने हमारी खबर पर संज्ञान लेते हुए जनता को राहत परदान की है पार्षद ममता चौधरी ने कहा की अपने वार्ड 8 मैं गंदगी नहीं रहेने देगी और कहा की भाजपा सरकार एक ईमानदार सरकार है फरीदाबाद एक स्मार्ट सिटी बन रहा है और हम अपने वार्ड को भी स्मार्ट बनाना है और नगर निगम के अधिकारियो को भी सख्त आदेश दिए है की जहा भी गंदगी पड़ी है उससे तुरंत  साफ कराया जाए ताकि जनता को किसी बीमारी का सामना ना करना पड़े I

इस मोके पर सफ़ाई इंसपेक्टेर धर्मिंदर , शर्मा  , सुशील इंसपेक्टेर , राजीव शर्मा  , ओम् प्रकाश कुशवाह  , अवतार सिंह , भीम , नंदू ठाकुर उपस्तिथ थे 



Share This News

0 comments: