Saturday 2 September 2017

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पास डेढ़ साल बचे , आखिर कोन करेगा सुधार ????


फरीदाबाद : 3 सितंबर (National24news) एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में टूटी सड़को का बुरा हॉल । वहा के लोगो ने बताया कि इस सड़क का उद्धघाटन एक साल पहले विधायक ने किया था एक साल बीत जाने के बावजूद अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ जिस के कारण जलभराव की स्थिति गम्भीर बनी हुई है जब भी बारिश आती है जलभराव के कारण स्थानीय लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है जहा एक और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते वही लोग अपने काम के लिए बहार जा नहीं पाते और अपने घरो मैं कैद होकर रहे जाते है 

अगर कोई इस इलाके मैं अपना वाहन घर छोड़ कर आते है तो ऑटो तक मिलना मुश्किल हो जाता है   

यह नजारा वार्ड नंबर 5 का है जहा जलभराव के कारण स्कूली बच्चों का निकलना मुशिकल हो गया है वही सड़क से गाडियों का भी निकलना मुश्किल हो गया है जलभराव के कारण सडको मैं पड़े हुए गड्डे आये दिन  हादसों को न्योता दे रहे है क्या इसी तरह बनेगा स्मार्ट सिटी । 

दीपक पराशर का कहना है कि बड़े-बड़े वादे हुए फेल मुख्यमंत्री की घोषणाएं भी हुई फेल जल निकासी का समाधान नही हो रहा है नगर निगम में कितनी बार शिकायत की है फिर भी कोई हल नही निकल पा रहा है वही जब वह स्थानीय विधायक और पार्षद के घर पर जाते है या तो वह मिलते नहीं है और यदि मिलते है तो झूठा आश्वासन देकर वापिस भेज देते है । 

उसने बताया की इस सड़क के निर्माण के लिए एक विधायक ने विदिवत नारियल तोडा था एक साल बीत जाने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके कारण मामूली बरसात में जलभराव हो जाता है मात्र डेढ़ साल ही चुनाव के लिए बचे है अगर यही हाल रहा तो जनता अपने वोट का सही अधिकार जानती है I
 विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने करे थे लाख दावे लेकिन बरसात ने खोल दी है पोल । 

 स्मार्ट सिटी की जगह नरकीय  सिटी बना हुआ है एन आई टी विधानसभा क्षेत्र ।
Share This News

0 comments: