फरीदाबाद 27 सितम्बर (National24news)श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओल्ड फरीदाबाद स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम से 17वॉं दण्डवत परिक्रमा का शुभारंभ हरियाणा सरकार में चेयरमैन श्री धनेश अदलक्खा द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस दण्डवत परिक्रमा में हनुमान स्वरूप गुरू जी बाबू ग्रोवर व तिलक बतरा व अन्य साथियों ने आश्रम से परिक्रमा आरंभ करते हुए पूरे बाजार में होते प्रेम प्रकाश आश्रम में पर पूरी की।
इस अवसर पर वार्ड 30 के पार्षद सुभाष आहूजा, चेयरमैन मुकेश शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी पवन डावर, समाजसेवी विनोद भाटी, आर के चिलाना, पृथ्वी गांधी, ब्रिजमोहन ढींगडा, दिनेश सधाना, प्रवीन गांधी, ओ पी वधवा, मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परविन्द्र मल्होत्रा शंटी व सतीश आहूजा ने की। इस दण्डवत परिक्रमा का शुभारंभ प. मुरारी लाल द्वारा पूजा एवं हवन यज्ञ करके किया गया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए श्री धनेश अदलक्खा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में धार्मिक प्रवृत्ति का वास होता है। उन्होने कहा कि भारत ऋषि मुनियो की पावन धरती है और इस धरती पर जन्म लेने वाला प्रत्येक वासी धार्मिक प्रवृत्तियों में पूरी तरह से लीन होता है।
इस मौके पर पार्षद सुभाष आहूजा, समाजसेवी पवन डावर व विनोद भाटी ने भी अपने अपने सम्बोधन में इस दण्डवत परिक्रमा जैसे धार्मिक आयोजनों का समय समय पर होना जरूरी है उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी जो कि कंप्यूटर, मोबाईल युग में जी रही है उन को एक संदेश मिलता है।
इस अवसर पर बजरंग दल दशहरा कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग, उपप्रधान संजय अरोडा, महासचिव सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमन्त खुराना, शम्मी कटारिया, सुनील कटारिया, संजीव सचदेवा, सचिन उतरेजा, बिट्टू बाङ्क्षगया,आदि ने दण्डवत परिक्रमा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 comments: