Thursday, 17 August 2017

आईपीएल खिलाड़ी राहुल तेवतिया,राहुल डागर व कौशिक की तिकड़ी ने दिलाई जीत


फरीदाबाद:17अगस्त (National24news) आईपीएल खिलाड़ी राहुल तेवतिया के तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की टीम ने कोचिंग सेंटर इलेवन टीम को 4 विकट से हराया। इसके अलावा विजेता टीम के राहुल डागर 65 रन और ऑपनर बल्लेबाज विपुल कुमार कौशिक ने 51 गेंदों पर 40 रन बनाए। राहुल तेवतिया, राहुल डागर और विपुल कुमार कौशिक की तिकड़ी ने जीत दिलाई। राहुल तेवतिया मैन ऑफ द मैच रहे।

कोच हर्ष जाखड़ ने बताया कि सेक्टर 16 ए स्थित  स्थित महादेव देसाई क्रिकेट ग्रउंड में खेले गए 40 ओवर के मैच में कोचिंग सेंटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 40 ओवर में सेंटर की टीम ने 8 विकेट खोकर 234 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें टीम के खिलाड़ी नवल किशोर ने 50 रन, अरूण चपराना ने 45 रन और ओजस ने 35 रन बनाए।

जीत के लक्ष्य 234 का पीछे करने उतरी महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी टीम के आपनर बल्लेबाज विपुल कौशिक व उदित थे जिसमे विपुल कौशिक ने शानदार शुरूआत करते हुए 51 गेदों पर 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। इसके बाद राहुल तेवतिया और राहुल डागर ने ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए क्रमश 80 रन और 65 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया। विजेता टीम ने 6 विकेट खोकर 37 राहुल तेवतिया ने 7 छक्के, 6 चौके के साथ 45 गेद पर 80 रन बनाए, राहुल तेवतिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम के गेदबाजो में रवि बत्तरा ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट और विवेक व प्रेमसैनी ने एक एक विकेट लिया।

Share This News

0 comments: