Thursday, 3 August 2017

गोवंश पर लिए राज्य सरकार के फैसले की करी सरहाना :शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट


फरीदाबाद :3अगस्त (National24news) राज्य सरकार का फैसला हर लावारिश गाय को रहने के लिए मिलेगी 25 गज व चारे के लिए 100 गज जमीन और 500 गाय वाली गायशालाओ को 10 एकड जमीन दिए जाने का वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कौशिक, शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने स्वागत किया है। गोरक्षा व गोसंवर्धन के मुद्दे पर जो सरकार ने फैसला लिया हैघ्इससे प्रदेश में लावारिश गोवंश के लिए सुखद कदम है। 

वशिष्ठ ने कहा कि बाईपास रोड पर कुडो के बडे-बडे ढेर पडे हुए है और दिन प्रतिदिन कुडो के ढेर बडा आकार लेते जा रहे है। इन कुडो के ढेरो में सैकडो गाय गंद्गी खा कर बिमार हो जाती हैघ्इस फैसले से गायो को एक निश्चित आवास मिलेगा जिससे उनके घुमने पर रोक लगेगी इसके साथ-साथ प्रसासन को भी जगह जगह पडी गंद्गी के ढेरो को खत्म करना होगा जिससे खुले में घूमने वाली गाय गंद्गी की ओर आर्किशित नही हो सकेगी इसमें अहम भूमिका प्रसासन की भी होगी जिससे प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बल मिलेगा।


Share This News

0 comments: