Thursday, 3 August 2017

महिला व बाल विकास परियोजना के तहत 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनेगा विश्व स्तनपान सप्ताह


फरीदाबाद :3अगस्त (National24news)1 अगस्त से 7 अगस्त विश्व स्तनपाल सप्ताह एनआइ्रटी-2 ब्लाक  में महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमलेश कुमारी के मार्गदर्शन में सर्कलों में स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। ब्लाक डबुआ व नेहरू कालोनी में श्रीमती विमलेश कुमारी ने सर्कलों में गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओं को स्तनपान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी व बताया कि बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्त्म आहार है व माताओ को अपने बच्चे को 6 माह तक केवल अपना ही दूध पिलाना चाहिए। उसके आलवा कुछ नहीं देना चाहिए। 

इसके साथ सर्कलों ने स्तनपान से सम्बंधित रंगोली, मेहंदी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें किशोरियों लडकियों ने बहुत सुंदर सुंदर रंगोली, स्लोगन व मेहंदी बनाई। दूध पिलाने वाली महिलाओं ने पौष्टिक रेस्पी बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन सभी कार्यक्रम में एनआईटी-2 ब्लाक की वर्करों ने बडे उत्साह के साथ बढचढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पेर स्मिता धीमान, सुनीता नागर वरेनू चौधरी सुपररवाईजर ने भी कार्यक्रम में अपने अपने सम्बोधन में महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली किशोरियों व महिलाओं को ब्लाक स्तर पर होने वाले स्तनपान कार्यक्रम में कस्तूरबा सेवा सदन में आमंत्रित किया गया जो कि आगामी 4 अगस्त 2017 को कस्तूरबा सेवा सदन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी सर्कलों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतियोगी भाग लेंगे।


Share This News

0 comments: