फरीदाबाद :3अगस्त (National24news) पिछले आठ महीनो से हुड्डा विभाग के करीब 160 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को नौकरी पर वापिस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जहाँ कल अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था वहीँ आज कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर का घेराव किया। ज्वाइंट कमिश्नर के आश्वासन के बाद भी कर्मचारियों ने कहा यदि उन्हें नौकरी पर वापिस नहीं लिया गया तो वह कल भीख मांगकर चन्दा इकठ्ठा करके प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन करते दिखायी दे रहे यह सभी हुड्डा विभाग के 160 आउटसोर्सिंग कर्मचारी है जिन्हे आठ महीने पहले विभाग द्वारा नौकरी से हटा दिया गया था. जिसके बाद से यह सभी कर्मचारी पिछले 94 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन कल से इन कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है जहाँ कर्मचारियों ने कल अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया था वहीँ आज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर के आफिस का घेराव किया.
अशोक कुमार - जिला प्रधान - सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इस प्रदर्शन का समर्थन और नेतृत्व कर रहे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार ने बताया की यह सभी कर्मचारी हुड्डा विभाग के सफाई कर्मचारी है जिन्हे पिछले आठ महीने से विभाग काम पर वापिस नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया की यह सभी कर्मचारी बेरोजगारी के कागार पर आ चुके है और जिनकी घर की माली हालत चरमरा गयी है. ऐसे में कई बार उन्होंने अधिकारियों से बात की वहीँ आज उन्होंने नगर निगम के जवाइंट कमिश्नर का घेराव किया था जिसके बाद उन्हें विश्वास है की राखी के त्यौहार के बाद हुडा विभाग के सभी कर्मचारियों को वापिस ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया की हालांकि उन्हें ज्वाइंट कमिश्नर ने आश्वासन तो दे दिया है लेकिन उनके रोष प्रदर्शन की कड़ी के चलते वह कल फरीदाबाद की मुख्य सड़क बीके से नीलम चौक तक भीख मांगकर प्रदर्शन करेंगे और सरकार और आम जनता को बताएँगे की इन कर्मचारियों को के साथ कितनी बेरुखी हो रही है.जिसकी वजह से इनका जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है.
0 comments: