बल्लभगढ :1अगस्त (National24news) पंजाब के अमृतसर में आयोजित हुई इंटरनेशनल शोतोकाई कराटे डू चै िपयनशिप में फरीदाबाद के आर.टू.एफ मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडियों ने बेहत्तरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हांसिल किया। कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आर.टू.एफ मार्शल आर्ट एकेडमी के 8 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें कोमल ने 34 किलोग्राम भार में गोल्ड,विपिन ने 76 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल हांसिल किया। आदित्या ने 45 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल हांसिल किया जबकि अर्पणा ने 43 किलोग्राम भार में ब्रांज व साद ने 38 किलोग्राम भार में ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
वहीं प्रतियोगिता में कृष्ण ,लक्ष्य, अमन ने बेहत्तरीन प्रदर्शन किया। दिवाकर सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता गत 28 से 30 जुलाई को गोल्डन व्यू होटल एंड रिसॉट्र्स अमृतसर में आयोजित की गई जिसमें सात देशों के खिलाडियों ने भाग लिया। दिवाकर सैनी ने आर.टू.एफ मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडियों को जीत की बधाई देते हुए भविष्य में बेहत्तरीन प्रदर्शन करने की सलाह दी।
0 comments: