Tuesday, 29 August 2017

मंदिर में पुजारी की अश्लील करतूत का मामला आया सामने


फरीदाबाद :29 अगस्त (National24news) फरीदाबाद में एक और बाबा की करतूत आई सामने। यहां के हनुमान मंदिर में एक अधेड़ उम्र के पुजारी द्वारा युवती के साथ अश्लील करतूत करने  का मामला सामने आया है। यह । मंदिर में अश्लील हरकत होने की जानकारी मंदिर के पास रह रहे एक व्यक्ति को मिली तो उसने पुजारी बाबा की  सारी  तस्वीरें अपनेे मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पुलिस ने  वीडियो के आधार पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है 

शौकत, वीडियो शूट करने वाला युवक  पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा ये अधेड़ उम्र  का पुजारी डोरी लाल शर्मा है जो कि संजय कालोनी इलाके में एक हनुमान मंदिर का पुजारी है जिस पर  मंदिर के अंदर महिला से अश्लील करतूत करने का आरोप लगा है लोगो ने बाबा की अश्लील करतूत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया इस रिकॉडिंग को लोगो ने देखा तो वह मंदिर पर पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी   पुलिस ने बाबा का यह वीडियो देखा तो पुलिस दंग रह गई  पुलिस ने देर ना करते हुए तुरंत मंदिर से बाबा को गिरफ्तार कर लिया इस करतूत को  शूट करने वाले शौकत की मानें तो आज सुबह एक युवती जब अंदर गई और बाबा ने उसे अंदर वाले कमरे में बुलाकर दरवाजा बंद किया तो उसे शक हुआ और उसने लडक़ी के साथ गलत हरकत करते हुए उसका वीडियो बना लिया  



डोरीलाल शर्मा, आरोपी बाबा ।।। पुजारी बाबा अपने आप को निर्दोष बता रहा है

राधेश्याम, एसीपी मुजेसर वहीँ पुलिस के एसीपी राधेश्याम की मानें तो पुलिस को इस बाबा का वीडियो मिला है, जिसमें वह आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर लिया है


Share This News

0 comments: