फरीदाबाद:3अगस्त (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने थाना सूरजकुंड में खुलादरबार लगाया खुले दरबार में 2 शिकायतें आई जिसका निपटारा तुरन्त प्रभाव से किया गया।
सूरजकुंड थाने में पुलिस आयुक्त ने खुले दरबार में पब्लिक की शिकायत सुनते हुए दिल्ली निवासी महिला सीता की शिकायत पर मौके पर ही एस.एच.ओ सूरजकुंड को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए गए। जिसपर मुकदमा नं0 614 धारा 420.406 दर्ज किया गया। आप को बताते चले कि दिल्ली निवासी सीता ने ग्रीन फील्ड एरिया में प्रॉपर्टी डीलर से एक प्लॉट खरीदा था जिस की रजिस्ट्री कराने में प्रॉपर्टी डीलर आनाकानी कर रहा था।
दुसरी शिकायत में महिला ने पुलिस आयुक्त को बताया कि उसके जेठ व जेठानी उसके साथ मारपीट करते है जिसपर श्री हनीफ कुरैशी ने थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
0 comments: