फरीदाबाद : 3 अगस्त (National news)फरीदाबाद एक बार फिर कटी आफिस से निकल रही महिला की चोटी- बेहोश होकर गिरी महिला जिससे आसपास के लोगो मे भय व्याप्त हो गया सूचना पाकर परिजन आफिस पहुंचे और उसे घर लेकर आये - घर पहुचते ही कटी हुई चुटिया देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई.
फरीदाबाद की गांधी कालोनी में दिखाई दे रहा ये लोगो का हजूम दरअसल इस लिए जमा हुआ है इस घर मे रहने वाली शोभा नाम की महिला की आफिस से निकलते हुए ही उसकी चोटी कट गई जिसे देखने के लिए लोग उसके घर मे जमा हो गए पीड़िता के मुताबिक आज शाम जैसे ही 4 बजे अपने आफिस से घर के लिए निकली ही थी उसका एक पैर आफिस के अंदर और एक पैर आफिस के बाहर था उसे एहसास हुआ कि उसे पीछे से किसी ने खींचा हो और वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई काफी देर बेहोश रहने के बाद उसकी कुलिक महिला देखा जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी सूचना मिलते ही उसकी सास पहुंच गई उसे घर लेकर आये तो लोग जमा हो गए महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है
0 comments: