फरीदाबाद : 4 अगस्त (National news) आधुनिक युग में आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित इस तरह के सैलून अवश्य ही सब की आवश्यकता को पूरा कर सकते है यह उदगार ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने सेहतपुर स्थित मैन मार्किट अगवानपुर में न्यू ओसिस सैलून के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस मौके पर सैलून के संचालक लतिफ भाई ने श्री रक्षवाल का फूलो की माला से स्वागत किया।
श्री रक्षवाल ने कहा कि इस तरह के सैलून आज के युवाओ के लिए काफी जरूरत है क्योकि आज फेशन के दौर में हमारा युवा कई तरह के स्टाईलिस्ट हेयर कटिंग करवाने के उत्सुक रहता है और वह उन दुकानो में नहीं जा पाता जो कि सेक्टरो में है जहां पर काफी खर्चा हो जाता है इसीलिए इस ग्रामीण आंचल में खुला यह सैलून को यहां के युवाओं के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा साथ ही आज के इस आधुनिक युग में इस तरह के सैलून की इस क्षेत्र को जरूरत भी थी।
इस मौके पर सैलून के संचालक लतिफ भाई ने बताया कि हमारे सैलून में हर तरह की कटिंग, फेस मसाज, सहित अन्य तरह की सुविधाएं बहुत ही कम पैसो में ग्राहकों को उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही उन्होंने बताया कि इस सैलून को इस क्षेत्र में खोलने का मुख्य उददेश्य यही है कि कम पैसो में अच्छी सुविधाएं यहां के नागरिको को मिलें।
इस मौके पर हेमंत शर्मा सुभाष रावत संजय अवाना गंगाधर दुबे सुमन्त चंदेल पुष्पेंद्र शास्त्री नीरज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments: