फरीदाबाद:10अगस्त (National24news) बढ़खल विधानसभा शेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने एन.एच.5 स्थित भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अगस्त क्रांति दिवस मनाया और शहीदों को याद किया। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन के बावजूद जब अंग्रेज भारत को स्वंतत्र करने को तैयार नहीं हुए तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया, जिससे ब्रितानिया हुकूमत में दहशत फैल गई। इस आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्त, 1942 को हुई थी I
इसलिए इतिहास में 9 अगस्त को ‘अगस्त क्रांति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। मुंबई के जिस पार्क में यह आंदोलन शुरू हुआ था, उसे अगस्त क्रांति मैदान के रूप में जाना जाता है। सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजों की चूलें हिलाने का मुख्य काम किया, जिससे भारत को आजादी मिली। इस मौके पर उनके साथ पार्षद मनोज नासवा ,सरदार जसवंत सिंह ,टोनी पहलवान ,निगरानी कमेटी चैयरमैन आनन्द कान्त भाटिया ,मंडल अध्यक्ष विशम्बर भाटिया ,आई टी सेल के प्रमुख अमित आहूजा की पूरी टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर मंडल की सभी सदस्यों ने भारत माता का झंडा फहराकर वंदे मातरम और जय भारत माता की नारों के साथ आवाज बुलंद कर राष्ट्रगान भी गाया।
0 comments: