Thursday, 10 August 2017

कहीं मीडिया ट्रायल का शिकार ना हो जाए विकास बराला


 चंडीगढ़ : 10 अगस्त (नेशनल24न्यूज़ )पिछले काफी दिनों से मीडिया में चल रहे हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र विकास बराला पर लड़की की छेड़छाड़ का मामला अभी तक न्यायालय में पहुंचा गया है अभी तक न्यायालय का कोई फैसला नहीं आया है पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर चुकी है अभी तक पुलिस के हाथों में कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं जिसके आधार पर कोई ठोस कार्रवाई की जा सके ऐसा लगता है कि कहीं विपक्षियों द्वारा उनके पुत्र की छवि को खराब करने का कोई षडयंत्र तो नहीं है और दूसरी और कहीं यह मीडिया ट्रायल तो नहीं जिससे विकास बराला के कैरियर को डंप हो जाए ।

Share This News

0 comments: