Wednesday, 16 August 2017

जीवा के अभिभावकों और अध्यापकों का भागीदारी कार्यक्रम


फरीदाबाद:16 अगस्त (National24news)जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बड़े ही अद्ïभुत एवं शानदार ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया। छात्रों ने ‘इंडिया इन एक्शन’ मंच के तहत ‘खुशी एक अहसास’ संस्था के साथ जागृति पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी के बच्चों को उनके पाठयक्रम से संबंधित किताबें वितरित की। इस कार्यक्रम में जीवा के छात्रों के साथ अध्यापिकाएँ एवं अभिभावक भी शामिल हुए और सबने मिलकर एक अनोखा प्रयास किया। इससे पहले इन बच्चों की पुस्तकों का रूप आकर्षक नहीं था, अब छात्र अवश्य ही अपने पाठ्ïयक्रम के प्रति आकर्षित होंगे।  जागृति पब्लिक स्कूल के चेयरमेन तथा प्रधानाचार्या भी जीवा पब्लिक स्कूल के अध्यापिकाओं के शिक्षण शैली से बहुत प्रभावित हुए और वे चाहते है कि जीवा की अध्यापिकाएँ उनकी अध्यापिकाओं को प्रशिक्षित करें ताकि वे अपने छात्रों को नई शिक्षा पद्घति के अंतर्गत पढ़ा सकें। 

वहीं जीवा के 21 छात्रों एव अध्यापिकाओं ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर क्राउन इंटिरीयर मॉल में लोगों का बॉडी टाईप टेस्ट भी किया। इस गतिविधि में विद्यालय के कुछ पुराने छात्र भी शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी रूचि दिखाते हुए अनेक लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए उनके शरीर के अनुरूप भोजन ग्रहण करने की सलाह दी जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहें। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह बहुत अधिक रहा। अनेक लोगों ने बॉडी टाइप टेस्ट करवाए तथा उसी अनुरूप भोजन की सलाह के प्रति भी अपनी रूझान को प्रदर्शित किया। जीवा के छात्रों ने रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित रक्तदान के कार्य में भी अपनी सहभागिता दी।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने सभी अध्यापिकाओं एवं छात्रों के कार्यों की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार के अच्छे कार्यों से समाज की उन्नति हो सकती है तथा मैत्री भाव बढ़ता है। 

Share This News

0 comments: