Monday, 14 August 2017

केंद्रीय मंत्री के निवास के समीप हुए दोहरे हत्याकांड ने खोली कानून व्यवस्था की पोल : ललित नागर


फरीदाबाद:14 अगस्त (National24news) तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल साबित हो रही है। फरीदाबाद में तो हालात इतने खराब है कि यहां दिनदिहाड़े हत्या, बलात्कार, लूटपाट, राहजनी, डकैती, झपटमारी होना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा के शीर्ष नेता यह कहते नहीं थकते कि सुरक्षा व्यवस्था पर उनका पूरा फोकस है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का ग्राफ उनके विकास के दावों की कलई खोल रहा है। 

उन्होंने कहा कि इससे बड़ी शर्म की बात और क्या होगी कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से बिल्कुल नजदीक ही अवैध शराब विवाद में सरेआम दो-दो हत्याएं हो जाती है और पुलिस अपने आपको असहाय महसूस करती है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि जब मंत्री के निवास के पास ही लोग सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा रामभरोसे होगी।

Share This News

0 comments: