Thursday, 24 August 2017

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा को जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन के सरपरस्त नियुक्त


फरीदाबाद:24अगस्त (National24news) भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा को जनसयोग वेलफेयर एसोसिएशन का सरपरस्त चुना गया है। राजन मुथरेजा ने सरपरस्त चुने जाने के बाद जनसयोग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ उनकी इस भरोसे को कायम रखा। उन्होंने कहा कि जनसयोग वेल्फेयर एसोसिएशन 2 नंबर के ब्लॉक की संस्थाएं हैं इस संस्था 2 नंबर के ब्लॉक के पार्क की रखरखाव के साथ-साथ एक सामुदायिक भवन में भी हैंडल करते हैं। एसोसिएशन के प्रमुख ओमप्रकाश और भीम सेन ने कहा कि राजजन मुथरेजा युवा पीढ़ी से हैं वेलफेयर एसोसिएशन के भविष्य में सामाजिक कार्य और बेहतर तरीके से करने के लिए युवा राजनीत मुथरेजा को एसोसिएशन के सरपरस्त बनाया गया है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि राजजन मुथरेजा उनके सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
Share This News

0 comments: