फरीदाबाद:24अगस्त (National24news) श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 न बर एम ब्लाक में आज लक्ष्मन मूर्छित पर कलाकारों ने अ यास किया । र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि रामलीला में सबसे मार्मिक दृश्य होता है जब श्री राम लक्ष्मन के मूर्छित होने पर अपना धैर्य खो देते हैं और यही वह दृश्य होता है जब राम का रोल निभा रहे कलाकार को अपनी कला की प्रतिभा को हुनर दिखाना होता है और इस दृश्य को बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिये राम का रोल निभा रहे पंकज खरबंदा ने कड़ी मेहनत की और अपने भावुक सीन को मंच पर अच्छे तरीके से दर्शाने के लिये अ यास में अपने 15 वर्षों के अनुभव को झोकं दिया । आज़ाद ने बताया कि मंच पर यह दृश्य दर्शकों को भावुक कर देगा इसके लिये आज पूरा एक घंटा राम बन रहे पंकज खरबंदा ने अ यास किया और हर एक बरीकी पर काम किया गया ।
Thursday, 24 August 2017
RELATED STORIES
डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : राजेश नागर मंत्री - कहा ,एक परिवार से एक ही व्यक्ति को मिलेगा डिपो- चंडीगढ़ , 6 नवंबर - हरियाणा के खाद्य ,न
अब कचरे से हरित कोयले के उत्पादन की योजना भी धरातल पर तेजी से उतरेगी: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने वाराणसी में एनटीपीसी के हरित कोयला परियोजन
विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक तय समय में का
जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह प्रॉपर्टी आईडी, साफ़ सफाई आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं शिविर
फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट ( डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट की भी बढ़ाई जाएगी क्षमता,जल्द चिन्हित की जाएगी यूनिट लगाने के लिए जग
एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्र
0 comments: