Thursday 24 August 2017

लक्ष्मन मूर्छित के सीन को सबसे बेहतर बनाने के लिये राम ने करीब एक घंटा अभ्यास किया


फरीदाबाद:24अगस्त (National24news) श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 न बर एम ब्लाक में आज लक्ष्मन मूर्छित पर कलाकारों ने अ यास किया । र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि रामलीला में सबसे मार्मिक दृश्य होता है जब श्री राम लक्ष्मन के मूर्छित होने पर अपना धैर्य खो देते हैं और यही वह दृश्य होता है जब राम का रोल निभा रहे कलाकार को अपनी कला की प्रतिभा को हुनर दिखाना होता है और इस दृश्य को बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिये राम का रोल निभा रहे पंकज खरबंदा ने कड़ी मेहनत की और अपने भावुक सीन को मंच पर अच्छे तरीके से दर्शाने के लिये अ यास में अपने 15 वर्षों के अनुभव को झोकं दिया । आज़ाद ने बताया कि मंच पर यह दृश्य दर्शकों को भावुक कर देगा इसके लिये आज पूरा एक घंटा राम बन रहे पंकज खरबंदा ने अ यास किया और हर एक बरीकी पर काम किया गया ।

Share This News

0 comments: