Wednesday, 23 August 2017

एनएसयूआई ने किया उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त


फरीदाबाद:23अगस्त (National24news) एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में नेहरू कॉलेज  के छात्र-छात्राएं उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर उनका आभार व्यक्त करने पहुंचे। सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि होने पर छात्रों ने अपनी खुशी व्यक्त की। जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढऩे से उन छात्रों को काफी लाभ मिलेगा, जिन्हें अच्छे नंबर आने के बाद भी कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला था। इस फैसले के बाद स्टूडेंट्स का भविष्य खराब होने से बच जाएगा।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री सभी छात्र-छात्राओं के साथ सेक्टर-16 विपुल गोयल के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा युवा नेता व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे को मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया। कृष्ण अत्री ने बताया कि वह पिछले काफी समय से सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि होने की मांग कर रहे थे। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि हुई हैं।

गौरतलब है कि अभी पिछले शुक्रवार को 37 डिग्री तापमान में तपती जमीन पर उद्योग मंत्री के कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि की पुरजोर मांग की और नीचे जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया था। अत्री ने कहा कि इससे पहले एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने 25 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करके शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका, 1 अगस्त को जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करके वाईस चांसलर मदवि, शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार तथा डीएचई के नाम ज्ञापन सौंपा, उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया, 16 अगस्त को मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री और एमडीयू के वाईस चांसलर का पुतला फूका गया था। अब जाकर उन्हें इसमें सफलता मिली है। छात्रों ने जिला प्रशासन, यूनिवर्सिटी प्रशासन से लेकर सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सुनील मिश्रा, अभिषेक वत्स, गुलशन कौशिक, गौरव कौशिक, मोहित त्यागी ने कहा कि 20 प्रतिशत सीटों में वृद्धि होने से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होने से बच गया है। हालांकि फैसला देरी से आया लेकिन देर आए दुरस्त आए। अब छात्रों को इस फैसले के बाद लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह प्रति बच्चे की जिम्मेवारी संभाले ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। इस अवसर पर पुनीत, हेमंत राव, हरिओम, छात्रा हनी, ज्योति, आरती, रिंकी,  ज्योतिराज, कोमल, दीपा, राखी, सीमा, सदफ, अर्पिता, बिंदु शर्मा आदि मौजूद थे।  
Share This News

0 comments: