फरीदाबाद :3अगस्त (National24news) गृह मन्त्रालय, भारत सरकार, द्वारा 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक ’’आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’’ अभियान पूरे भारत में चलाया गया था। इस अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने लावारिस/गुमषुद्वा बच्चों को ढुढकर, उनके माता-पिता का पता लगाकर बाल कल्याण समिति ;ब्ॅब्द्ध के माध्यम से उनके माता-पिता के हवाले किया गया।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त, डा0 हनीफ कुरैषी ने फरीदाबाद जिले के सभी अधिकारियों की मिटिंग कर ज्यादा से ज्यादा बच्चे ढंडने के निर्देष दिए थे। पुलिस आयुक्त ने श्री राजेष चेची, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध, फरीदाबाद को ’’आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’’ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। तथा श्री अषोक आर.आई फरीदाबाद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। पुलिस आयुक्त ने इस अभियान के लिए सभी पुलिस उपायुक्त को कहा था कि वो अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में थाना स्तर पर दो-दो कर्मचारियों की टीम बनाकर आॅपरेषन को सफल बनाएगें।
पुलिस आयुक्त श्री हनीफ कुरैषी ने बताया कि अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस व मिसिंग प्रषन सैल ने विषेश प्रयास करके 411 लावारिष/गुमषुद्वा बच्चों को ढुढकर उनके माता-पिता के हवाले कर उनके चहरे पर मुस्कान लौटाई है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
आॅपरेषन मुस्कान के नोडल अधिकारी श्री राजेष चेचि ने बताया कि 411 बच्चों में 77 लडके व 2 लडकी हरियाणा राज्य से है व 310 लडके व 22 लडकिया दुसरे प्रदेष से है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद पुलिस व मिसिंग प्रषन सैल ने सराहनीय कार्य किया है।
0 comments: