फरीदाबाद:16अगस्त (National24news) फरीदाबाद जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में राजा नाहर सिंह स्टेडियम फुटबाल मैदान पर चल रही इण्डिपैक्डस कप फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये संघर्षपूर्ण फाईनल मैच में पंजाब स्पोर्टस क्लब ने स्ट्रोम क्लब को 2-1 से पराजित यिका। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा, विशिष्ट अतिथि महापौर सुमन बाला, हरियाणा फुटबाल संघ के प्रधान सूरजपाल अम्मू, हरियाणा स्पोर्टस कौसिल के वाईस चेयरमैन दीप भाटिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में बी आर भाटिया, ए एस पटवा, मनमोहन, राज मंदिर के गुलशन भाटिया, रफीक अहमद ने फुटबाल परिवार के सुमित भाटिया को आईएएस बनने पर सम्मानित भी किया गया साथ हीविजेता व उपविजेता सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तथा अन्य को पारितोषिक वितरित किये।
उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से जिला फुटबाल संघ के इस शानदार सफल आयोजन की तारीफ की तथा भविष्य में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रधान आनंद मेहता ने सभी अतिथियो तथा खेल प्रेमियों का धन्यवार करते कहा कि इस शानदार सफलता के समस्त सदस्यो विशेषकर रमेश सभ्रवाल, एस रहमान तथा रविन्द्र भाटिया का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता ने अगली माह जिला फुटबाल संघ की तरफ से अंतर स्कूल प्रतियोगिता कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इस मैदान पर संघ का कार्यलय शीघ्र खुलेगा तथा फुटबाल गतिविधियो में भविष्य में तेजी आयेगी। इस अवसर पर सेवानिर्मित उप खेल निदेशक डी सी पूरी , महेन्द्र नागपाल, डी के शर्मा, मिर्जा वस्सी, विनोद भाटिया, तेजपाल शुक्ला, प्रेम कपूर, सतीश फागना, बलजीत ङ्क्षसह ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जगवीर तेवतिया, बलविन्द्र खत्री, गोपाल कृष्ण शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, प्रदीप शर्मा, जतिन चोपडा, अजय शर्मा, सबिरा शेख, राजेन्द्र कुमार, कुलदीप, प्रवीण डागर, मनोज गुलाटी, गुलजार अहमद, अनिल जैन आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इन मैचो में रैफरी मुकेश तिवारी, सोमबीर, जगदीश चंदीला, रोहित पाण्डे, दीनानाथ दीना बेहतरीन निर्णय लिये।
कार्यक्रम के अंत में जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और फुटबाल को और प्रचलित करने के लिए सबसे अपील भी की।
0 comments: