Wednesday, 26 July 2017

संतराम शर्मा बने भाजपा लीगल सैल फरीदाबाद के जिला संयोजक


फरीदाबाद 26 जुलाई (National24news)भारतीय जनता पार्टी लीगल सैल फरीदाबाद के नवनियुक्त जिला संयोजक संतराम शर्मा का आज सैक्टर-12 स्थित बार मेंं जोरदार स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का उनकों जिला लीगल सैल का संयोजक बनाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो जि मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे तथा भाजपा की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। संतराम ने इस नियुक्ति के लिए विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मनचंदा व गोपाल शर्मा, महाधिवक्ता हाईकोर्ट अजय शर्मा व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस जि मेदारी को निभाते हुए सभी को साथ लेकर भा.ज.पा की नेक नीति का प्रचार करेंगे। 

इस उपलक्ष्य में लड्डू खिला कर सभी वकील साथियों का धन्यवाद किया गया। श्री सतंराम शर्मा को भाजपा लीगल सैल का संयोजक बनाने पर अधिवक्ता ओमदत्त कौशिक ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि श्री शर्मा जैसे ईमानदार व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिवदत्त वशिष्ठ, अनिल ढील्लो, अनिल पराशर, सतीश नागर, कैलाश वशिष्ठ, रामचंद्र जांगिड़, राकेश वशिष्ठ, शिव प्रकाश वशिष्ठ, नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य प्रकाशवीर नागर आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।


Share This News

0 comments: