फरीदाबाद :4जुलाई(National24news) सरकार द्वारा संचालित की जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक आज उपायुक्त समीरपाल सरों की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक, समेकित महिला एवं बाल विकास परियोजना की कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया, उप जिला सिविल सर्जन डा. रमेश चन्द व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे इस मुहिम को जिले में शत-प्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता व ईमानदारी से कार्य करें। निःसन्देह जिले में लिंगानुपात में सुधार हुआ है जो कि गत मई 2017 तक 934 पर पहुंचा है। जिले में कहीं पर भी किसी भी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर गर्भस्थ शिशु के लिंग जांच करने का कोई मामला सामने नहीं आना चाहिए। यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा आम व्यक्ति के संज्ञान में कोई जानकारी हो तो तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करें।
श्री सरो ने कहा कि इस सम्बन्ध में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा और उसे नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व एएनएम मिल कर इस दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करें ताकि जिले में कन्या भ्रूण हत्या बिल्कुल बंद हो सके।
बैठक में जिला महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता, जिला सांख्यिकीय अधिकारी जे.एस. मलिक तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर सहित जिला के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 comments: